Cancellation Rules
नोट:-
1.
आयोजनकर्ता द्वारा आयोजन की तिथि से एक सप्ताह पूर्व आरक्षण
रद्द की सूचना देने पर आरक्षण
शुल्क में 10 प्रतिशत कटौती की जायेगी I
2.
आयोजन की तिथि से दो दिन पूर्व और
एक सप्ताह के अंदर आरक्षण रद्द करने की सूचना देने पर 25
प्रतिशत की कटौती की जायेगी I
3.
आयोजन की तिथि से एक दिन पूर्व
आरक्षण रद्द करने की सूचना देने पर आरक्षण शुल्क में 50
प्रतिशत
की कटौती की जायेगी I
4.
आयोजन के दिन आरक्षण रद्द करने की सूचना देने या नहीं देने पर आरक्षण शुल्क की कोई
राशि
वापस नहीं की जायेगी I
5.
कार्यक्रम में जेनेरेटर की सुविधा
प्राप्त करने हेतु डीजल के लिए प्रति घंटा 1000
रूपये की दर से
3
घंटे
के लिए अग्रिम राशि कार्यालय में जमा करनी होगी एवं कार्यक्रम होने के
पश्चात डीजल खपत को
देखते हुए शेष राशि लौटा दी जायेगी
I
6.
आयोजन के दौरान भवन की सम्पत्ति
को यदि कोई क्षति पहुँचाई जाती है तो जमानत की सम्पूर्ण
राशि जप्त कर ली जाएगी साथ ही उसकी क्षतिपूर्ति हेतु अन्य विधि सम्मत
कार्रवाई भी की जायेगी I
7.
लोकहित / जनहित में सरकारी
कार्यक्रम होने की स्थिति में आरक्षण रद्द करने का अधिकार आयुक्त,
प्रमंडल को सुरक्षित रहेगा I
8.
प्रथम पंक्ति के क्रमांक
49
से 61
तक की कुर्सियां श्री कृष्ण स्मारक भवन समिति / भवन से संबंधित
पदाधिकारियों / कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रहेगी
I